अम्बिकापुर शहर में बढ़ते फैशन और आधुनिकता के साथ साथ युवाओं में नशे का प्रभाव भी बढ़ रहा है.. नशा भी शराब, सिगरेट और गुटखा तक ही सीमित नहीं रह गया है.. यहाँ के युवा खतरनाक नशो की गिरफ्त में फंसते जा रहे है हालाकी पुलिस समय समय पर नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही करती रहती है.. लेकिन ब्राउन सुगर का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है..
वही आज गान्धीनगर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दो युवकों को संदिग्ध हालत में भागता देख दौड़ा कर पकड़ा और तलाशी लेने पर उनके पास से 16 ग्राम से अधिक ब्राउन सुगर जब्त की गई.. पुलिस के मुताबिक गढ़वा से ये दोनों आरोपी ब्राउन सुगर लाये थे और इतनी अधिक तादात में ब्राउन सुगर पाए जाने पर बिक्री करने की बात कही जा रही है.. जबकी आरोपियों का कहना है की वो अपने उपयोग के लिए ब्राउन सुगर लाये थे.. वही जब्त किये गए ब्राउन सुगर की अनुमानित कीमत तीन लाख बीस हजार बताई जा रही है.. बहरहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में है और गांधीनगर पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है..