जांजगीर चांपा – संजय यादव शैक्षणिक जिला सक्ती में सत्र 2012-13 से 2014-15 तक अध्ययनरत बच्चों को वितरित गणवेश के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच में दोषी पाए जाने पर दो व्याख्याता पंचायत तथा एक शिक्षक पंचायत को निलंबित कर दिया गया है, वहीं सात शिक्षकों की एक वर्ष की वेतन वृद्घि रोकी गई है। जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने निलबंन आदेश सहित कार्रवाई आदेश जारी किया है। गणवेश वितरण में गड़बड़ी को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने जांच के बाद कार्रवाई की है। निलंबन आदेश के अनुसार गणवेश वितरण के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमनदुला (तत्कालीन बीआरपी सक्ती) के व्याख्याता पंचायत मोहन पटेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुड़गा (तत्कालीन बीआरपी सक्ती) के व्याख्याता पंचायत हरि पटेल और शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसदाकला (संकुल समन्वयक जेठा) के शिक्षक पंचायत मनोहर राठौर को दोषी पाए जाने पर कारण बताओ सूचना जारी किया गया था, पर उनके द्वारा प्रस्तुत उत्तर समाधान कारक नहीं होने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में मोहन पटेल का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार हरि पटेल का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सक्ती और मनोहर राठौर का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सक्ती निर्धारित किया गया है। इसी तरह शैक्षणिक जिला सक्ती में सत्र 2012-13 से 2014-15 तक अध्ययनरत् बच्चों को किए गए गणवेश वितरण में प्राप्त शिकायतों की जांच में दोषी पाए जाने पर सात शिक्षकों (पंचायत) की आगामी एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है। जिन शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी गई है उनमें विकासखंड सक्ती के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डेरागढ़ के शिक्षक पंचायत किशोर कुमार साहू, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भूरसीडीह के शिक्षक पंचायत राजेन्द्र कुमार राठौर, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या लवसरा की शिक्षक पंचायत श्रीमती चंद्रकुमारी राठौर, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरा के शिक्षक पंचायत बोहित राम, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालक किरारी के शिक्षक पंचायत महेन्द्र प्रसाद राठौर, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केरीबंधा की शिक्षक पंचायत कु. सरोजनी चैहान और शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय आश्रम अमलडीहा के शिक्षक पंचायत राम कुमार कांत शामिल है।