दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

सूरजपुर
दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रजत बंसल द्वारा जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत तुलसी के ग्राम सचिव  कृष्णा कुमार सोनी एवं जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम सचिव  शिवकुमार सिंह, ग्राम पंचायत बंशीपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सीईओ  बंसल द्वारा बताया गया कि ग्राम सचिव  सोनी द्वारा पंचायत के कार्यों में रूचि नही लेने एवं ग्राम पंचायत में नियमित उपस्थित नही होना तथा जब भी आना शराब के नशे में आना होता है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बंशीपुर के ग्राम सचिव  शिवकुमार सिंह द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक जनपद पंचायत प्रतापपुर में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होना एवं आदिवासी उपयोजना मद अंतर्गत स्वीकृत कार्य आंगनबाड़ी भवन निर्माण लाईनपारा स्वीकृति राशि रूपये 4.50 लाख जिसमें 1.00 लाख प्रदाय करने के बाद भी प्लींथ स्तर तक कार्य कराया गया है। उक्त दोनों ग्राम सचिवों द्वारा पंचायत का कोई कार्य नही किये जाने एवं रूचि नही लेने के कारण कार्यालय द्वारा आरोप पत्र जारी कर जवाब मांगा गया था किन्तु समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नही किया गया एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों, निर्देशों की अवहेलना करने के कारण उक्त दोनों पंचायत सचिवों, को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण 1998 नियम 03 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में  कृष्णा कुमार सोनी एवं श्री शिवकुमार सिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय प्रतापपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।