रायपुर। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत 11 मार्च को शाम 4 बजे पाली महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल करेंगे।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कंवर, सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत एवं ननकीराम कंवर, विधायक मोहितराम केरकेट्टा, शिवकला कंवर, कोरबा जिला पंचायत के अध्यक्ष उमेश चंद्रा, नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार उपस्थित रहेंगी।
कोरबा जिले के पाली में 11 एवं 12 मार्च को आयोजित इस दो दिवसीय महोत्सव में स्थानीय कलाकारों, रंगमंच के कलाकारों एवं प्रदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।