
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रतनपुर–बिलासपुर नेशनल हाइवे पर बुधवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सुबह करीब 4 बजे सेंदरी–तुर्काडीह ब्रिज के बीच अज्ञात भारी वाहन ने लगभग 35 वर्षीय युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शव पूरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, जिससे उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया है।
प्रत्यक्ष हालात बताते हैं कि टक्कर के बाद वाहन चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। सुनसान समय में हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर कोनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है और अज्ञात वाहन की तलाश तेज कर दी गई है।
कोनी पुलिस दुर्घटना के कारणों और फरार वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही युवक की शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे हैं। जांच के बाद ही हादसे की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।




