रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के 13 अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला किया है। जारी आदेश में श्याम लाल पण्डेल, केशराम साहू, मोतीलाल साहू, एके निर्मल, नेमीचंद वर्मा, रेवाराम मनु, नंदकिशोर चौधरी, ललित कुमार साहू, टेशम लाल गिलहरे, तोरण गिरी गोस्वामी, प्रवीण कटारिया, विवेक सिंह भारद्वाज और पुष्पक चंद्राकर का नाम शामिल है।