रायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन है। आज स्वास्थ्य और गृह विभागों के मुद्दे प्रश्न काल में उठेंगे। विपक्ष ने कोरोना पर काम रोको प्रस्ताव की सूचना दी है।
आज 3 ध्यानकर्षण पर चर्चा होगी-
• मक्का बीज खरीदी गड़बड़ी नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक उठाएंगे।
• हाथियों की मौत का मामला बृज मोहन अग्रवाल उठाएंगे।
• खैरागढ़ में जल प्रदाय योजना का मुद्दा डॉ रमन सिंह उठाएंगे।
वहीं 11 संसोधन विधेयकों को सरकार आज सदन में पेश करेगी।
इसे भी पढ़ें-
Big Breaking : छत्तीसगढ़ में फ़िर टूटा रिकॉर्ड… 12 की मौत, 1145 नए कोरोना केस….रायपुर, रायगढ़ में कोरोना का कहर….सरगुजा, सूरजपुर में भी नया रिकॉर्ड… 9 हज़ार पार Active केस