रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज नौवां दिन है। सत्र के आठवें दिन कोरोना शुल्क पर सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई थी। सदन में बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल किया था कि कोरोना के दौरान कितना कोरोना शुल्क लगाया है? इस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा के दिए जवाब से विधायक संतुष्ट नजर नहीं आए थे।
इसके अलावा पूर्व सीएम रमन सिंह ने अवैध रेत उत्खनन और शिकार के मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा था। सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं। सदन में आज बजट अनुदान मांग पर चर्चा होगी।
• 4 मार्च से 23 मार्च तक बजट अनुदान मांग पर चर्चा होगी।
• 24 मार्च को विनियोग विधेयक पेश होगा।