रायपुर. WHO Situation Report – 143 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 7273958 व्यक्ति संक्रमित हैं.. और अभी तक कुल 413372 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.
भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 297535 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है.. और कुल 8498 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.
• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 98596 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है. अभी तक 1429 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई. जिनमें अब तक कुल 544 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 879 मरीज सक्रिय हैं.
• आज कुल 79 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए. (जिला बलौदाबाजार से 41, जशपुर से 15, बेमेतरा से 05, कोरबा व मुंगेली से 04-04, बालोद से 03, धमतरी से 02, गरियाबंद महासमुंद, सरगुजा, राजनांदगांव एवं दुर्ग से 01-01).
राज्य में आज कुल 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है. (जिला कोरबा से 15, रायपुर से 09, दुर्ग से 03, बलौदाबाजार से 02, राजनांदगांव व धमतरी से 01-01). आज पाए गए मरीज की भर्ती प्रक्रिया जारी है.
वर्तमान में 57468 यात्री/व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं.
प्रदेश में कुल 20111 क्वारंटाइन सेंटर है. जिनकी कुल क्षमता 662718 जिनमें वर्तमान में कुल 137997 लोग क्वारेंटीन में रखे गए है.
• आज अन्तर्राज्यीय फ्लाईट से यात्रा कर 215 यात्री अन्य राज्यों से छ.ग. आए है.
आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5137 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई.