[highlight color=”black”]अम्बिकापुर [/highlight]
[highlight color=”red”]उदयपुर से क्रान्ति रावत [/highlight]
जनपद पंचायत उदयपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रिखी में गुरूवार को ग्रामीण युवा जन कल्याण समिति, ग्राम पंचायत रिखी, नेहरू युवा केन्द्र अम्बिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में रिखी (टिहली पर्वत) में ब्लाॅक स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीवन वृक्ष के नाम से ऐतिहासिक स्थल टिहली पर्वत योगाश्रम में ग्रामीण युवा जन कल्याण समिति के सदस्यों, ग्रामीणों, युवा मण्डल के सदस्यों, स्कूली छात्र छात्राओं, नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय सेवा कर्मियों के द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लगभग 1500 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। सभी लोग ने इसे सुरक्षित एवं संरक्षित रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि जो पौधों को नुकसान पहुंचाएगा या काटेगा उसे ग्राम पंचायत एवं वन विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाही किया जायेगा जिस पर आम लोगों ने अपनी सहमति प्रदान की। कार्यक्रम के अगले चरण में जनपद पंचायत लखनपुर के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा वृक्षारोपण कर अपने उद्बोधन में वृक्षारोपण की उपयोगिता एवं जीवन में वृक्षों के महत्व विषय पर अपने अमूल्य विचार प्रस्तुत किये एवं ब्लाॅक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की तारीफ की तथा आयोजक मण्डल व ग्राम पंचायत का आभार प्रकट किया। उक्त स्थल पर योगाश्रम हेतु 6000 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल का चबुतरा निर्माण कराये जाने का घोषणा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सक्रिय सदस्यों ग्राम पंचायत रिखी के सरपंच विनोद सिंह पोर्ते, उपसरपंच प्यारेलाल, माध्यमिक शाला खोंधला मा.शा. रिखी, प्रा.शा.बड़कापारा के शिक्षकद्वय, बच्चों एवं ग्रामीण सक्रिय रहे।