Tiger Footprints: सरगुजा के इस इलाके में बाघ के पगचिन्हों से सनसनी, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी

Tiger footprints: बलरामपुर। सरगुजा संभाग के रामानुजगंज और बलरामपुर फॉरेस्ट रेंज में बाघ की उपस्थिति ने हड़कंप मचा दिया है। शुक्रवार को बाघ के पगचिन्ह मिलने के बाद वन विभाग ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और सतर्कता के साथ बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

रामानुजगंज रेंजर संतोष पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बाघ के पगचिन्ह लगातार देखे जा रहे हैं। खासकर पलगी, सुरहर, और त्रिकुंडा गांव के आसपास के जंगलों में यह पगचिन्ह मिलने से वन विभाग की टीम ने चौकसी बढ़ा दी है। फॉरेस्ट टीम लगातार ट्रैकिंग कर बाघ की मूवमेंट की दिशा का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के निर्देश

रेंजर पांडेय ने बताया कि आसपास के गांवों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है और जंगल में प्रवेश करने से मना किया गया है। बाघ के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है। साथ ही गांवों में मुनादी कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे शाम के समय जंगल की तरफ जाने से बचें और सुरक्षित रहें।

जंगल में वन विभाग की टीम की लगातार गश्त

वन विभाग की टीम दिन-रात जंगल में गश्त कर रही है ताकि बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। विभागीय कर्मी गांवों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं और उनसे घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। वन विभाग बाघ की सुरक्षित मूवमेंट सुनिश्चित करने के साथ-साथ ग्रामीणों की सुरक्षा पर भी ध्यान दे रहा है।

प्रशासन ने की सुरक्षा बढ़ाने की पहल

बाघ की उपस्थिति को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क है और ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। वन विभाग के अधिकारी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं और सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

‘50 करोड़ ले लो, मंत्री बना देंगे,’ कांग्रेस नेता का BJP से ऑफर मिलने का दावा

Chhattisgarh: निःशुल्क कोचिंग; CGPSC, व्यापम, रेलवे की तैयारी के लिए युवा छात्रों के लिए सुनहरा अवसर; जानिए एडमिशन के लिए प्रोसेस

छठ महापर्व की खुशियों में मातम का साया, अलग-अलग जगहों में नदी में डूबने से कई श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत