रायगढ़. सीएसपी अविनाश सिंह द्वारा शहर के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को अभियान चलाकर जुआ-सट्टा, शराब पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया. जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा उम्दा कार्यवाही की गई है.
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस कुछ बदली-बदली नजर आ रही है. 08 जनवरी को टी.आई. कृष्णकांत सिंह को मुखबिर से सूचना मिला कि 6 चक्का ट्रक में रायगढ़ टाउन से घरघोड़ा की ओर अवैध रूप से कबाड़ का परिवहन किया जा रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा थाने से उपनिरीक्षक नंद लाल पैंकरा, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहु, नंदू सारथी, हेमंत पात्रे, लखेश्वर पुरसेठ को ढिमरापुर चौक पर नाकेबंदी के लिए भेजे.
शाम करीब 6 बजे स्टाफ द्वारा ढिमरापुर चौक के पास नाकेबंदी में वाहनों की जांच दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 13 ए-4045 को चेक किया गया. जिसमें डाला के अंदर करीब 9 टन बड़े वाहनों का बॉडी कटिंग पार्ट्स मिला. चालक हरेंद्र सिंह से लोड़ माल के संबंध में पूछे जाने पर कोई समाधान कारक जवाब नहीं दिया, ना ही कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किया.
जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा ट्रक में लोड माल को चोरी की मशरूका होने के संदेह पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत जप्त ट्रक में लोड़ 9 टन अवैध स्क्रैप कीमत करीब ₹2,25,000 रूपये को जप्त किया गया.
घटना के संबंध में आरोपी वाहन चालक हरेंद्र सिंह पिता शिवजी सिंह 45 वर्ष डिपापारा सांगीतराई चौकी जूटमिल को गिरफ्तार कर माल को सुरक्षार्थ थाना कोतरारोड़ परिसर परिसर में रखवाया गया है.
दूसरी कार्रवाई
कोतवाली स्टाफ द्वारा संजय मार्केट सब्जी मंडी अंदर जुआ होने की सूचना पर रेड किया गया. मौके पर 52 पत्तेी तास से तीन जुआरी 1- मोहम्मद अजीज उर्फ मोटू पिता मोहम्मद अमीर उम्र 32 वर्ष निवासी बाजीराव मेहरापारा रायगढ़ 2- लक्ष्मण भास्कर पिता मनीराम भास्कर 37 साल निवासी रामभांठा रायगढ़ 3- पुष्पेंद्र मिश्रा पिता स्वर्गीय राम खिलावन मिश्रा उम्र 45 साल राजीवनगर रायगढ़ से कुल ₹4,700 की जब्ती उनके फड़ एवं पास से की गई है. आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है.
वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा लाल टंकी के पास संजय ठेठवार पिता बलराम ठेठवार उम्र 55 वर्ष निवासी लाल टंकी वार्ड नंबर 12 को सट्टा पट्टी लिखने की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली पुलिस को रेड कार्यवाही दौरान आरोपी को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा गया है. जिसके पास से नकदी व सट्टा पट्टी की जब्ती की गई है. आरोपी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है. इसके अतिरिक्त आबकारी एक्ट की कार्यवाही कोतवाली स्टाफ द्वारा की गई है.