Panchayat Election Information: छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के रामानुजनगर और प्रेमनगर विकासखंड में कल होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के लिए जनपद पंचायत परिसर, रामानुजनगर से और सरपंच सदन प्रेमनगर से मतदान सामग्री वितरण कर मतदान दलों को हरी झण्डी दिखाकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
गौरतलब है कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत कल 20 फरवरी को रामानुजनगर और प्रेमनगर विकासखंड में मतदान होना है जिसके लिए आज मतदान दलों को रवाना किया गया है। मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने आज सुबह से ही सामग्री वितरण केंद्र पहुंचकर मतदान सामग्री को प्राप्त कर उसका मिलान करते हुए अन्य सभी जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
गौरतलब है कि कल द्वितीय चरण के होने वाले मतदान में रामानुजनगर में 200 और प्रेमनगर विकासखंड में 86 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत कुल 36 बीडीसी, 04 डीडीसी, 120 सरपंच और 1737 पंच पदों के लिए होगा मतदान। जिसमें रामानुजनगर अंतर्गत 24 बीडीसी, 03 डीडीसी, 74 सरपंच और 1131 पंच के पदों और प्रेमनगर अंतर्गत 12 बीडीसी, 01 डीडीसी 46 सरपंच तथा 606 पंच के पदों के लिए मतदान होगा। इस निर्वाचन कार्यक्रम अंतर्गत जिला पंचायत के 15 निर्वाचन क्षेत्रों, जनपद पंचायत के 126 निर्वाचन क्षेत्रों , 480 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 6807 वार्डों के लिए 03 चरणों में मतदान हो रहा है। इनमें 271928 पुरुष मतदाता और 275977 महिला मतदाता देंगे अपना मत। इसके लिए जिले भर में कुल 1081 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें –
₹5,00,000 जमा करें और पाएं ₹5,00,000 का फिक्स ब्याज, जानें इस सरकारी स्कीम का नाम
Cheapest Home Loan: ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, चेक करें ब्याज दरें