उदयपुर-(क्रान्ति रावत) गुरूवार रात से बंद अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर अटेम नदी अस्थायी पुल के बह जाने से आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया था। तीन दिनों की मशक्कत के बाद रविवार सायं 6 बजे के बाद पुल को आवागमन हेतु खोल दिया गया। ज्ञात हो कि पुल के बह जाने से उक्त मार्ग पर वाहनों का आना जाना पूर्णतः ठप्प हो गया था। प्रशासन की निगरानी एवं सड़क निर्माणकर्ता कंपनी के अथक प्रयास से तीन दिनों के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सायं 06 बजे के बाद आवागमन प्रारंभ हो सका है।
इस बार कुल 60 से अधिक ह्यूम पाईप डालकर अस्थायी पुल को मजबुत बनाने का प्रयास किया गया है। तीन दिनों तक बारिश नहीं होने की वजह से पुल निर्माण का कार्य संभव हो पाया। कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों में अनुविभागीय अधिकारी आर.के.तम्बोली, राजस्व निरीक्षक अयोध्या पैकरा, राम विश्वास सिंह, पटवारी संतोष, अभय, प्रमोद, गणेश मिश्रा, केशव सिंह, प्रवीण झा, थाना प्रभारी ईम्मानुएल लक्ड़ा, उप निरीक्षक चेतन चन्द्राकर, कपिल पाण्डेय एवं थाना उदयपुर व चैकी तारा के स्टाॅफ तीन दिनों तक सतत निगरानी बनाए रखते हुए सड़क चालु कराने में सक्रिय भागीदारी निभाई।