- 1678 एमव्ही एक्ट के प्रकरण में 6,33,000 रूपये समन शुल्क प्राप्त किया
सूरजपुर
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय व एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर के मार्गदर्षन में सूरजपुर पुलिस के द्वारा दो पहिया वाहनों में तीन सवारी व बिना हेलमेट के वाहन चालकों के विरूद्व एम.व्ही. एक्ट की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में गत् 16 मार्च को सूरजपुर जिले के सभी थाना चौकी के साथ ही यातायात पुलिस के द्वारा 982 प्रकरण में 3,82,500 रूपये 17 मार्च को 620 प्रकरण में 2,14,300 रू. एवं आज 18 मार्च के दोपहर तक 76 प्रकरण में 36,200 रूपये समंस शुल्क दो पहिया वाहन चालकों को तीन सवारी व बिना हेलमेट के सफर करते पाये जाने पर एमव्ही एक्ट के तहत् कार्यवाही कर समन शुल्क प्राप्त किया है।
कार्यवाही के दौरान प्रत्येक वाहन चालक को दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करने हेतु समझाईष दी जा रही है तथा उन्हें यह समझाया जा रहा है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना आपकी जीवन के सुरक्षा के लिये ही आवष्यक है साथ ही उन्हें दो पहिया वाहन में तीन सवारी नहीं चलने, बिना लायसेंस के वाहन न चलाने, वाहन के नंबर प्लेट में अनिवार्य रूप से वाहन का रजिस्ट्रेषन नंबर लिखवाने, नषे की हालत में वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करने हेतु भी समझाईष दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी इसी प्रकार से चलती रहेगी। पुलिस के उक्त कार्यवाही से शहर में दिन ब दिन बढ़ती हुई वाहन दुर्घटनाएं व उनसे होने वाली आमजनों को क्षति में निष्चित् रूप से कमी आयेगी तथा उपरोक्त कार्यवाही से आमजनों में काफी जागरूकता आ रही है, जो प्रत्यक्ष रूप से आज क्षेत्र के दो पहिया वाहन चालकों में देखने को मिल रहा है।