देशद्रोहियों पर मुकदमा दर्ज करे सरकार : ABVP

सूरजपुर(सिलफिली)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम अग्रवाल नें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बयान जारी करते हुए कहा की JNU विश्वविद्यालय में हुए देशद्रोही घटना से देश का सांस्कृतिक वातावरण खराब हुआ है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इसकी घोर निंदा करती है ।  परिषद् द्वारा इसके विरोध में लगातार आक्रोश मार्च , पुतला दहन , जैसे प्रदर्शन किए जा रहे है ।

छात्र नेता शुभम नें कहा है कि चूंकि भारत एक लोकतान्त्रिक देश है संविधान के अनुसार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्राप्त है । लेकिन स्वतंत्रता में मिली छूट को देश द्रोही कार्यों में प्रयोग करना संविधान का अपमान है । कांग्रेस जैसे राजनैतिक दल केवल दलगत राजनीति करते है । शुभम नें कहा कि रोहित वेलुना आत्महत्या मामले में जातिवाद की राजनिती करने वाले राहुल गांधी , अरविन्द केजरीवाल जैसे नेता अब JNU मामले में देश द्रोहियों का समर्थन कर रहे है ।

इधर ABVP  के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम नें विद्यार्थी परिषद् JNU मामले की घोर निंदा की है और केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग की है कि देशद्रोहियो और उनका का समर्थन करने वाले लोगो पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो ।  विद्यार्थी परिषद् की मांगो पर JNU के छात्र संघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी की गयी लेकिन अफजल की शहादत दिवस का आयोजन करने वाले आयोजक अभी भी स्वतन्त्र रूप से घूम रहे है । लिहाजा केंद्र सरकार जल्द से जल्द इन देशद्रोहियों को गिरफ्तार कर देशद्रोह की मुकदमा दर्ज कराए।