इस युवक का नाम है “डायरेक्टर यादव” … दुनिया में एकलौते नाम का दावा..लिम्का बुक की चाहत

लिम्काबुक में नाम दर्ज कराने की चाह

 

अम्बिकापुर- देश दीपक “सचिन” _ आपने आज तक लोगो के बहोत से नाम सुने होंगे लेकिन ऐसा अनोखा नाम आपने शायद ही पहले कभी सुना या देखा होगा, लेकिन हम आज आपको एक ऐसे सख्स के बारे में बताने जा रहे जिसका नाम है “ डायरेक्टर यादव” दरअसल सरगुजा के सीतापुर क्षेत्र के ग्राम बनया में रहने वाले एक युवक का नाम ही डायरेक्टर है। इनका यह सामान्यतः नाम दोस्त यारो में मजाक के तौर पर प्रचलित नाम नहीं है बल्की इस युवक का वास्तविक नाम ही डायरेक्टर है। स्कूल की अंकसूची हो या आधार कार्ड हर जगह इस युवक का नाम डायरेक्टर यादव ही लिखा हुआ है।  डायरेक्ट के आधार कार्ड के मुताबिक 1991 में इनका जन्म हुआ और तभी से माँ-बाप ने यह नाम दे दिया लेकिन अब डायरेक्टर को ऐसा लगता है की ये अजीब नाम उनकी खासियत बन सकता है।  उनका अकहना है की गूगल में सर्च करने पर भी इस नाम का दूसरा शख्स नहीं मिलता है। लिहाजा डायरेक्टर को ऐसा लगता है की लिम्का बुक में वो अपने नाम को दर्ज करा कर एक कीर्तीमान बना सकते है।

 

डायरेक्टर यादव सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लाक के छोटे से गाँव बनया का रहने वाला है। छोटे से गाँव में रहकर ही अपनी पढ़ाई लिखाई की है वैसे तो अपनी जिन्दगी को सामान्य रूप से जीने वाले डायरेक्टर यादव ने कोई बड़ा मुकाम हासिल नहीं किया है। लेकिन उनके इस विचित्र नाम की वजह से ये लोगो में कौतूहल का विषय जरूर बने रहते है इनके नाम को सुन कर कोई भी सहसा यह विश्वास नहीं करता की इनका वास्तविक नाम ही डायरेक्टर है लेकिन प्राथमिक स्कूल से हाई स्कूल तक के प्रमाण पत्र और उनका आधार कार्ड यह प्रमाणित करता है की इनका वास्तविक नाम ही डायरेक्टर यादव है। लिहाजा डायरेक्टर यादव अब तक किसी फिल्म के डायरेक्टर तो नहीं बन सके है लेकिन लिम्का बुक में नाम दर्ज करा कर वास्तवीक जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते है। अब देखना यह है की क्या इनकी यह चाहत पूरी हो सकेगी क्या वाकई में इस नाम का कोई दूसरा नहीं है।