राजनांदगांव. प्रदेश के जाने – माने गायक और वरिष्ठ अभिनेता भैया लाल हेड़ाउ का बीती रात निधन हो गया. जानकारी के अनुसार वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. भैया लाल हेड़ाउ 87 साल के हो चके थे. वे अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी की मिमिक्री करने के लिए काफी प्रख्यात थे. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा. साल 1971 में उन्होंने ‘चंदैनी गोंदा’ और ‘कारी’ में अभिनेता और गायक की दोहरी भूमिका निभाई थी. जिसके बाद उन्हें लोगों ने काफी सराहा था.
वे लोक संस्कृतिक मंच अनुराग धारा से भी लंबे समय तक जुड़े रहे उनके गाए प्रमुख छत्तीसगढ़ी गीतों में छन्नर-छन्नर पैरी बाजे, खन्नन-खन्नन चूड़ी, हम तो रे संगवारी, कबीरा झन आंजबे टुरी काजर आंखी म, छूट जाहि वो परान आदि शामिल हैं. फिल्म निर्देशक सत्यजीत राय के निर्देशन में 1981 में उन्होंने मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित टेलीफिल्म सद्गति में भी अभिनय कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. इस फिल्म में ओम पुरी, स्मिता पाटिल, मोहन आगाशे, गीता सिद्धार्थ और उषा मिश्रा ने भी अभिनय किया था.