
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के अम्बिकापुर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित नमनाकला में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शातिर चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।
घटना नमनाकला निवासी मुंजी सिंह के मकान में हुई है। बताया गया कि दो दिन पहले पीड़ित परिवार अपने पैतृक ग्राम सोनगरा गया हुआ था, इस दौरान मकान बंद था। इसी बीच चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए बड़ी सफाई से अलमारी में रखे जेवर और नगदी चुरा ली।
जब परिवार घर लौटा तो ताला टूटा हुआ पाया और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। अलमारी खोलने पर चोरी का खुलासा हुआ। तुरंत ही घटना की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
फिलहाल, गांधीनगर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और शातिर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।