
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब एक ही दुकान को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। विद्यादीप किताब दुकान में महज 30 दिनों के भीतर तीसरी बार चोरी की घटना सामने आई है, जिससे नगरवासियों में रोष फैल गया है।
घटना उदयपुर बस स्टैंड स्थित किताब व स्टेशनरी दुकान की है, जहां चोरों ने एक बार फिर खिलौने, खेल सामग्री, परफ्यूम और नगद राशि पर हाथ साफ किया। यह लगातार तीसरी चोरी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की कार्यशैली अत्यंत ढीली है और इसी लापरवाही का फायदा चोर उठा रहे हैं। लोगों ने सवाल उठाया है कि जब तीन बार एक ही दुकान में सेंध लग सकती है, तो बाकी इलाकों की सुरक्षा का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह मौके पर पहुंचे और टीम के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे हुए हैं। हालांकि अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।