
कोरिया। हाल ही में जिले में हुई चोरियों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर कोरिया पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में पुलिस लाइन बैकुंठपुर में जिले के निगरानी बदमाशों, संदिग्धों व सक्रिय चोरों की परेड कराई गई, और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तथा तलवापारा में हुई चोरी की वारदातों के सिलसिले में गहन पूछताछ की गई।
इस अभियान की कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बैकुंठपुर राजेश साहू, थाना प्रभारी बैकुंठपुर विपिन लकड़ा, साइबर सेल प्रभारी विनोद पासवान सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने संभाली।
संदिग्धों से ली गई जीवनचर्या की जानकारी
इस कार्रवाई के तहत कोरिया जिले के निगरानी, माफी पाए हुए, सजायाफ्ता व पुराने सक्रिय चोरों को चिन्हित कर पुलिस लाइन बुलाया गया। वहाँ न सिर्फ उनका फोटोग्राफ और व्यक्तिगत विवरण दर्ज किया गया, बल्कि उनके गुज़र-बसर के स्रोत की भी पड़ताल की गई। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि उनके गतिविधियों पर निरंतर नजर रखी जा सके।
तलवापारा और हाउसिंग बोर्ड चोरी कांड पर विशेष फोकस
हाल ही में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और तलवापारा क्षेत्र में हुई चोरियों की घटनाओं ने पुलिस को सतर्क कर दिया है। इन घटनाओं की जांच के क्रम में थाना सोनहत, बैकुंठपुर, पटना और चरचा क्षेत्र के लगभग 20 संदिग्धों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उन्हें सख्त चेतावनी व आवश्यक हिदायतें भी दी गईं ताकि वे दोबारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न हो।