सुकमा. प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को छत्तीसगढ़ वापस लाने के लिए पहल की है. दोबारा बीजापुर जैसी घटना ना हो. इसलिए मंत्री लखमा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाक़ात की है.
इस दौरान सीएम भूपेश ने भी बाहर अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने का भरोसा दिलाया है. बताया जा रहा है कि आज सभी कलेक्टरों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी जाएगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे मजदूर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पैदल ही वापस लौट रहे हैं. बस्तर के काफ़ी संख्या में मजदूर दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं. फ़िलहाल मंत्री कवासी लखमा की पहल के बाद अन्य राज्यों में फंसे हुए मजदूरो की छत्तीसगढ़ वापसी की उम्मीद जगी है.