फ़िर टूटा सब्र का बांध… अब अवैध अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीण.. प्रशासन से सिर्फ़ आश्वासन मिल रहा

सूरजपुर..(भैयाथान/संदीप पाल).. विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत जूर में सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर घर सहित खेती करने को लेकर एक बार फिर वहां के ग्रामीण लामबंद हो गए हैं, और अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल आज से शुरू कर दिया है। जिसमें सैकड़ो को संख्या में ग्रामीण सहित अनिश्चित कालीन हड़ताल के समर्थन में भाजपा मंडल अध्यक्ष व जनपद सदस्य ने भी अपना समर्थन देते हुए हड़ताल में बैठ गए और हड़ताल की खबर लगते ही अपर कलेक्टर, एसडीएम सूरजपुर, एसडीएम भैयाथान तहसीलदार सहित पुलिस बल मौके पर पहुँच ग्रामीणों को मनाने का प्रयास करते रहे लेकिन ग्रामीण ठोस कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे।

Random Image

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जूर के गौचर भमि खसरा नम्बर 1683/1पुराना तथा नया 1247 खसरा नम्बर की भूमि जो शासन की गौचर भूमि को ग्राम के ही कुछ लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर लम्बे समय से धान की फसल सहित घर बनाकर रह रहे हैं। जिसपर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियो का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया, लेकिन मामले में ग्रामीणों को कुछ हाथ नही लगा। हमेशा से आश्वासन ही मिलता रहा है और अभी तक मामला लंबित है।

ज्ञात हो कि 6 सितंबर को ग्रामीणों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दिया था। जिसको लेकर वहां पहुचे एसडीएम ने ग्रामीणों को 15 दिवस के भीतर कार्यवाही करने का लिखित आश्वासन देकर हड़ताल समाप्त करवाया गया था। लेकिन तय दिवस के बीत जाने के बाद भी अतिक्रमणकारियो के ऊपर कोई कार्यवाही नही होता देख वहां के ग्रामीणों ने कलेक्टर रणवीर शर्मा के पास पहुँच 12 अक्टूबर से पुनः अनिश्चित कालीन हड़ताल के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा था। जिसको लेकर कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, तहसीलदार प्रतीक जायसवाल सहित राजस्व अमला जेसीबी मशीन लेकर अपने दल बल के साथ 8 अक्टूबर को ग्राम जूर पंहुचा था और हाईकोर्ट का निर्देशन व खड़ी फसल का हवाला देते हुए अतिक्रमण नही हटाया गया था। 

जिसको लेकर आज ग्राम जूर के ग्रामीण एक बार फिर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। ग्रामीणों को मनाने अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी ,सूरजपुर एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, भैयाथान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत सहित तहसीलदार प्रतीक जायसवाल मौके पर पहुँच ग्रामीणों को मनाने में जुट गए लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।

हड़ताल को समर्थन देने पहुचे भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, हुबलाल सिंह, रामु गोस्वामी, जनपद सदस्य सुनील साहू, लालचंद शर्मा, अमन प्रताप सिंह व ग्राम जूर के सरपंच सुंदर सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण हड़ताल में उपस्थित रहे और समाचार लिखे जाने तक सहमती नही बनाने पर हड़ताल जारी रहा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।