
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी राजधानी रायपुर के शंकर नगर क्षेत्र से की गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, एक स्कूटी और एक iPhone बरामद किया है।
8 फरवरी को दिया था वारदात को अंजाम
यह घटना 8 फरवरी को लखनपुर थाना क्षेत्र के सोनी मकान में हुई थी, जहां चोरों ने घर में घुसकर कीमती आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों का सुराग लगाया और रायपुर से उन्हें गिरफ्तार किया।
सरगुजा जिले की लखनपुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
इसे भी पढ़ें –
दिल दहला देने वाली वारदात, पति ने हत्या कर सूटकेस में डाला महिला का शव, इलाके में सनसनी
Samsung Galaxy S23 256GB की धड़ाम हुई कीमत, Flipkart दे रहा है 50,000 रुपये का डिस्काउंट