
अम्बिकापुर (सीतापुर/अनिल उपाध्याय)। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उडुमकेला नावापारा में एक सनकी युवक ने दिनदहाड़े पड़ोसी के बैल की टांगी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची। घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के राजनाथ मांझी ने अज्ञात कारणों से पड़ोस में रहने वाली फूलमती (पति स्व. रतिराम मांझी) के बैल पर टांगी से कई बार वार किया। बैल ने तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के समय बैल की मालकिन फूलमती सब कुछ अपनी आंखों से देख रही थी, लेकिन आरोपी के हाथ में टांगी देख डर के मारे वह कुछ बोल नहीं सकी। उसे आशंका थी कि टोकने पर युवक उस पर भी हमला कर सकता है।
घटना के बाद आरोपी मृत बैल को घसीटते हुए अपने घर के पीछे खेत की ओर ले गया, संभवतः शव को छुपाने की नीयत से। इस निर्मम घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। स्थिति बिगड़ने से पहले ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
हालांकि, ग्रामीणों की सूचना के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर देर से पहुंची। इस बीच आरोपी गांव से फरार हो चुका था। मामले की जांच कर रहे सहायक उपनिरीक्षक रामकरण राजवाड़े ने बताया कि आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश जारी है।
गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है। ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।