
दुर्ग-भिलाई। जिले की कृषि उपज मंडी में मंगलवार को एक 24 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की कोशिश कर सनसनी फैला दी। गंभीर हालत में युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की पहचान नितेश सिंह के रूप में हुई है, जो दुर्ग की सब्जी मंडी में वाहन चलाने का काम करता था।
परिजनों के अनुसार, नितेश बीते कुछ महीनों से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। खासकर उसकी मां सीता सिंह ने बताया कि वह अंदर से बहुत परेशान था, लेकिन कुछ बताने को तैयार नहीं था। मां ने बताया, “तीन महीने से वह डिप्रेशन में था। किसी का फोन आते ही घबरा जाता था। घर में रहना बंद कर दिया था, अधिकतर समय बाहर ही बिताता था।”
घटना से पहले का घटनाक्रम
सीता सिंह ने बताया कि दो दिन पहले नितेश घर आया, खाना खाया और फिर गाड़ी लेकर निकल गया। जब मां ने फोन पर पूछा कि वह कहां है, तो उसने बताया कि दुर्ग मंडी में है। इसके बाद दोपहर को अचानक कॉल आया कि एक युवक ने कुछ खा लिया है और अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर जब मीडिया और परिजन पहुंचे, तो नितेश की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।
सुसाइड नोट में किया दोस्तों पर गंभीर आरोप
नोट में लिखा था कि उसके एक दोस्त ने उसके नाम से एक स्कॉर्पियो वाहन फाइनेंस करवाया है, लेकिन गाड़ी उसे नहीं दी गई। गाड़ी को खुद इस्तेमाल करते रहे और किश्तें भी नहीं चुकाईं। फाइनेंस कंपनी वाले अब नितेश से गाड़ी की किश्तों के लिए दबाव बना रहे हैं, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया।
मां ने उठाई सुरक्षा की मांग
नितेश की मां ने आगे बताया, “करीब एक महीने पहले फाइनेंस कंपनी वाले घर आए थे और कहा कि गाड़ी की किस्त नहीं मिली है। हम सब हैरान रह गए क्योंकि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब बेटे से पूछा तो डर के कारण वह कुछ भी नहीं बता सका। अब पता चला कि गाड़ी कहीं बाहर है और कुछ लोग रुपये मांग रहे हैं, तभी उसे छोड़ा जाएगा। हमें डर है कि बेटे को आगे और परेशान किया जा सकता है। हम प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।” इस पूरे मामले को लेकर अब तक किसी भी थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।