कांकेर. प्रदेश में एक बार फिर स्वास्थ्य अमले की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है जिसके कारण एक नवजात शिशु की जान चली गई. समय से महतारी एक्सप्रेस के नहीं पहुंचने के कारण यह हादसा हुआ. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने आधे घंटे पहले से कई बार 102 महतारी एक्सप्रेस पर फोन किया पर किसी के द्वारा फोन नहीं उठाया गया.
जिसके उपरांत 7 माह की गर्ववती महिला गांव से अपने पति के साइकल में बैठ कर इलाज कराने कांकेर जिला अस्पताल निकाल पड़ी. बीच सड़क में अचानक दर्द के चलते महिला ने बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद किसी अन्य महिला द्वारा 108 को बुलाया गया और मां और शिशु को कांकेर जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तबतक जन्मे बच्चे की जान जा चुकी थी. बड़ी लापरवाही के कारण महतारी एक्सप्रेस समय से नही पहुचने के चलते दुधमुंहा बच्चे की जान चली गई.