1) ग्रामीणो के मध्य सदभावना बनाने थाना लोहारा की नई पहल – गांव के सियान अब पुलिस मितान अभियान का आरंभ
2) गांव के लोग गांव के झगडे गांव मे सुलझाये कोट कचहरी क्यो जाये की थीम पर थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव के सियान अब बनेंगे पुलिस मितान
3) गांवो के छोटे मोटे लडाई झगडे का अब गांव के सियान गांव मे ही करेंगे समाधान
4) बेहतर कार्य करने वाले पुलिस मितान का किया जायेगा सार्वजनिक रूप से सम्मान
कबीरधाम : वर्तमान मे ग्रामीण क्षेत्रो मे फसल कटाई एंव त्यौहारी सिजन प्रारंभ होने के कारण ग्रामीणो के मध्य छोटी छोटी बातो को लेकर लडाई झगडे होते रहते है इन छोटी लडाईयो के कारण लम्बे समय तक ग्रामीणो को कोट कचहरी का चक्कर काटना पडता है जबकि यदि पहल किया जावे तो इन लडाईयो को गांव मे ही बैठकर सुलझाया जा सकता है जिससे गांवो मे ग्रामीणो के मध्य सामाजिक सौहार्द भी बढेगा।
इसी बात को ध्यान रखते हुए थाना लोहारा द्वारा आज से थाना क्षेत्र मे गांव के सियान पुलिस के मितान अभियान का प्रारंभ किया गया है जिसकी थीम गांवो का झगडा गांव मे सुलझाये कोट कचहरी हम क्यो जाये के तहत थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव के 10 सभ्रांत व्यक्तियो (सियान ) को पुलिस के साथ जोडा जायेगा जिनके द्वारा गांव के छोटे छोटे विवादो झगडो की सुचना इनके द्वारा थाना खासकर बीट इंचार्ज को दी जायेगी,
और सभी गांव मे बैठकर उन छोटी मोटी लडाईयो को गांव मे ही सुलझायेगे यदि कभी गांव मे गंभीर घटना होती है तो पुलिस के पहुचने से पहले इन पुलिस मितान के द्वारा स्थिती को नियंत्रण रखने का प्रयास किया जायेगा ।
उक्त अभियान मे प्रत्येक गांव से र्निविवाद व्यक्तियो को जोडकर प्रत्येक माह थाना प्रभारी द्वारा उनकी मिटिंग लेकर गांव के झगडे गांव मे ही निपटाने का प्रयास करने प्रेरित किया जायेगा साथ ही इस अभियान से जुडे सदस्यो द्वारा किसी अपराधी को पकडवाने मे या किसी गंभीर अपराध को रोकने मे सहायता करते है तो उन्हे सार्वजनिक रूप से सम्मानित भी किया जावेगा ।