बच्चो की बदमाशी से टूटे है पेड़… वृक्षों की अवैध कटाई पर वन विभाग का बचकाना जवाब

बिश्रामपुर (पारसनाथ सिंह)  प्रदेश सरकार द्वारा हर साल वन परिक्षेत्रों में लाखों करोड़ो पौधे लगाये जाते हैं। और पौधा रोपड़ के नाम पर लाखो खर्च किये जाते हैं। वही दूसरी ओर सूरजपुर जिले के बीरपुर गांव के वनो में पेड़ो की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है।

दरअसल बीरपुर के जंगलो से सैकड़ो पेड़ काटे गए हैं और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है।
फटाफट न्यूज़ की टीम को जब बीरपुर में अवैध तरीके से पेड़ काटे जाने की खबर मिली तो मौके पर जाकर स्थिति देखी । जिसमे सैकड़ो की संख्या में पेड़ो के अवशेष याने पेड़ो के ठूठ मिले, जिससे कभी हरा-भरा दिखने वाला जंगल अब वीरान होने की कगार पर है। और वन विभाग के अधिकारी कुम्भकरणीय नींद सो रहे हैं। अगर यही स्थिति बनी रही तो वह दिन दूर नहीं की वनों की हरियाली देखना भी नसीब न हो ।।

श्रीमती सीता, वन रक्षक

वही इस संबंध में बीरपुर क्षेत्र की वन रक्षक श्रीमती सीता से बात की गई तो उन्होंने पेड़ काटे जाने की बात से इंकार कर दिया, कहा पेड़ ही नहीं कटे हैं। वही के बच्चों ने पेड़ो के साथ बदमाशी की है, इसलिए टूटे हैं