तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर जा घुसा किराने की दुकान में.. दुकान के उड़े परखच्चे.. दुकान संचालक ने कहा..!

0
847
Spread the love

रायगढ़. रायगढ़ जिले के हाटी से छाल मुख्यमार्ग में एक ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर किराने कि दुकान में जा घुसा है. घटना की सूचना मिलते ही छाल पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर किराना दुकान परखच्चे उड़े दिखाई दिए. फिलहाल है तो हादसे में किसी के जान की हानि नहीं हुई है.

दरअसल यह मामला रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ के हाटी से छाल मुख्य मार्ग में कूड़ेकेला बस स्टैंड के पास का है जहां आज सुबह एक ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर किराने की दुकान में जा घुसा. जिसके कारण दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दुकान के परखच्चे उड़े दिखाई नजर आए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही करते हुए ट्रेलर वाहन चालक से पूछताछ करते नजर आई.

इस घटना में हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है मगर दुकान संचालक का यह कहना है, कि वह इस घटना में बाल बाल बचे. इस घटना में दुकान संचालक की जान भी जा सकती थी ऐसा दुकान संचालक का कहना है.

About The Author