रायपुर ब्रेकिंग
. 05 सितंबर 2020. कोविड – 19 के लिये उपलब्ध कराये जा रहे सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं एवं उनकी समीक्षा के लिये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से तीन विशेषज्ञों की टीम ने आज पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने कोविड – 19 मरीजों को उपलब्ध कराये जा रहे मानक उपचार, संक्रमण से बचाव और निगरानी, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण का परीक्षण तथा चिकित्सकीय संस्थान में स्वास्थ्य सुविधाओं की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। तीन सदस्यीय टीम ने टेली कंसल्टेंशन हब के माध्यम से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित विशेषीकृत कोविड – 19 अस्पताल के डॉक्टरों को ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिये अम्बेडकर अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही परामर्श एवं प्रशिक्षण की सराहना की। इसके साथ-साथ उन्होंने जैव चिकित्सा अपशिष्ट के उचित निपटारण के तरीकों को देखा। कोविड- 19 के गंभीर मरीजों के लिये उपलब्ध कराये जा रहे गहन चिकित्सा सुविधा एवं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देश के पालन के सम्बन्ध में विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की। वायरोलॉजी लैब में सैम्पल एक्सट्रेक्शन , डॉनिंग एवं डॉफिंग एरिया, डाटा संग्रहण एवं सतत निगरानी के तरीकों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की।