Coronavirus In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने रफ़्तार पकड़ लिया हैं। नए मामला सामने आने का सिलसिला शुरू हो चुकी हैं। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने टेस्ट करने की संख्या बढ़ा दी हैं। प्रदेश में नए एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर दहाई की आंकड़ा छू लिया हैं।
बता दें कि, बुधवार (18 जनवरी) को 1129 लोगों की सैंपल टेस्ट किए गए। जिसमें 2 नए एक्टिव मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर और दुर्ग जिले से 1-1हैं। इसके अलावा बाकी जिलों से कोई मामला नहीं आया हैं। अब प्रदेश में नए एक्टिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12 हो गया हैं। इनमें रायपुर जिले में 8, दुर्ग 2, बालोद और कबीरधाम जिले में 1-1 एक्टिव मरीज हैं। अब प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.18 प्रतिशत हो गई हैं।
देखिए जिलेवार कॉरोना एक्टिव केस –