सीतापुर(अनिल उपाध्याय)। अवैध रेत खनन एवं परिवहन को लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सख्ती को देखते हुए कुम्भकर्णी नींद से जागते हुए माइनिंग विभाग ने रेत के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगो के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान माइनिंग विभाग ने रेत से भरी दो हाइवा एक टिपर एवं एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया है।मुख्यमंत्री के कड़े तेवर के बाद हुई इस कार्रवाई से रेत खनन के अवैध कारोबार में लिप्त लोगो मे हड़कंप मच गया है वही घाटों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
विदित हो कि रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर विगत दिनों प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।मुख्यमंत्री की इस नाराजगी के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि क्षेत्र में रेत का अवैध खनन कर शासन को राजस्व की मोटी चपत लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।हुआ भी यही जिला प्रशासन के निर्देश पर माइनिंग विभाग सालो बाद कुंभकर्णी नींद से जागते हुए क्षेत्र में रेत का अवैध खनन करने वालो के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की और रेत से भरी दो हाईवा एक टिपर और एक ट्रैक्टर को जब्त पुलिस के हवाले कर दिया।
माइनिंग विभाग के इस कार्रवाई से रेत के अवैध कारोबार में लिप्त लोगो के बीच हड़कंप मचा हुआ है वही घाट में सन्नाटा पसर गया है।रेत कारोबारी कार्रवाई से बचने अपने वाहन एवं खनन में उपयोग किये जाने वाले भारी भरकम पोकलेन मशीनों को ठिकाने लगा दिए हैं।
सख्ती के बाद भी रेत खनन जारी:-मुख्यमंत्री की सख्ती एवं कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन के कड़े निर्देश के बाद भी रेत के कई घाटों में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन जारी है।रेत कारोबारी बेखौफ होकर नदी में पोकलेन के जरिये रेत का खनन एवं परिवहन कर रहे हैं जिसको लेकर माइनिंग विभाग ई कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े होने लगे है।