खबर पर लगी मुहर.. ओमप्रकाश हुई ताजपोशी.. कहा कठोर परिश्रम के साथ करेंगे मेहनत

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है..और एक बार फिर fatafatnews.com की खबर पर मुहर लगी है..भाजपा जिला कार्यालय में चुनाव पर्यवेक्षक नंदकुमार नंदे,चुनाव प्रभारी अखिलेश सोनी की मौजूदगी में भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान किया गया!..

बता दे कि भाजपा  जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा आज दिल्ली से बंद लिफाफों में पहुंची थी..जिसे आज चुनाव पर्यवेक्षक और जिला प्रभारी के मौजूदगी में खोला जाना था..और नए जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान करना था..इसी कड़ी में आज ओमप्रकाश जायसवाल की ताजपोशी बलरामपुर  भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर की गई!.

ओमप्रकाश जायसवाल विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे है..वही ओमप्रकाश जायसवाल ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए..कहा की वे नई ऊर्जा के साथ संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे..इसके साथ ही उन्होंने कहा कठोर परिश्रम के साथ नगरीय निकाय की तैयारी करेंगे!..