क्रांति रावत, उदयपुर। वन विभाग की टीम को उपकापारा जंगल में अवैध कटाई की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसके रोक थाम के लिए मंगलवार की सुबह करीब चार बजे भोर से जंगल में वन विभाग की टीम के द्वारा छापा मार अभियान चलाया गया।
जिसमे उदयपुर, पतरापारा निवासी रूप साय पिता देवसाय अगरिया, उम्र 35 वर्ष को लकड़ी तस्करी में लिप्त पाया गया। इसमें तीन अन्य लोगों की संलिप्तता उजागर हुई है। वन अमला द्वारा अवैध चिरान, मयार, सिल्ली कुल 1.816 घन मीटर लकड़ी जप्त किया गया। जिसकी कीमत वन विभाग के द्वारा साठ हजार रुपये आंकी गई है। वही उक्त आरोपी रूपसाय अगरिया से लकड़ी जप्ती के साथ बारह हजार रुपये जुर्माने की राशि वसूली गई।
वही इस जाँच के दौरान 16 लोग जलाऊ लकड़ी परिवहन करते पकड़े गए, जिनसे पांच, पांच सौ रुपये कुल आठ हजार रुपये जुर्माने की राशि वसूल कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। वन अमला के इस कार्यवाही से लकड़ी तस्करों मे हड़कम्प मचा हुआ है।
उक्त कार्यवाही में प्रमुख रूप से रामबिहारी सिंह, गिरीश बहादुर सिंह, दिनेश तिवारी,शशि कान्त सिंह, धनेश्वर पैकरा, ऋषि कुमार रवि, सियाराम वर्मा, नंद कुमार, वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष धनेश्वर राजवाड़े, कुंजल राजवाड़े सक्रिय रहे।