रायपुर। ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड को हैक कर फ़्रॉड की घटना को अंजाम देनें वाले ऑनलाइन ठगों को रायपुर पुलिस मे धर दबोचा है। ठगों के पास से लाखों रुपये के सामान, नगद राशि पुलिस ने जब्त किया है।
ऑनलाइन ठगी को अंजाम देनें वाले गिरोह और उनके सरगना दिनों दिन हाइटेक होते जा रहें है। बैकों के दावे और सुरक्षा के तमाम आश्वासनों के बीच ऑनलाइन फ्राड की घटना हो रही है। राहत की बात यह कहा जा सकता है कि ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को रायपुर पुलिस दबोच ले रही है।
बैक में आप के क्रेडिट कार्ड या सेविंग खाता है तो आप को सतर्क रहना होगा। ठगबाज दिनों दिन हाईटेक ठगी की घटना को बखूबी अंजाम दे रहें है। इसमें अंतराज्जीय गिरोह काम कर रहा है। इस बार रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से झारखंड के रहनें वाले प्रिंस नामक आरोपी एड्रेस बदल बदल कर ठगी करता था। उसके इस गोरख धंधे में छत्तीसगढ़ के सुदीप देवांगन, तुषार जैन, गौरव बलानी, आशीष झा सामिल थे।
सभी अपना पता बदल कर ऑनलाइन सामान मंगाकर व्यापारियो को कम दम पर बेच देते थे और मोटी कमिशन अपनें पास रखते थे। रायपुर एसएसपी अजय यादव और एएसपी लखन पटले की टीम ने चार आरोपियों को दबोच लिया है। मुख्य सरगना प्रिंस अभी भी फरार है।
जप्त सामान
75 नग किमती मोबाइल, 3 नग 50 इंच टीवी, 30 क्रेडिट कार्ड, 130 अलग अलग कंपनियों के सिम कार्ड, 3 लाख 84 हजार नगद राश पुविस ने बरामद किया है।
ठगी का अंदाज
ऐड्रेस बदलकर अपने एड्रेस में मंगाते थे लेपटॉप व मोबाइल, सामान मंगाकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम बाजारों में बिक्री करते थे। सामान आते ही पता भी बदल देते थे।
पुलिस ने दी कई ठिकानों पर दबिश
रविभवन, लालगंगा समेत कई स्थानों में पुलिस की टीम ने छापेमारी की। जहां ठग सामान बेचा करते थे वहां से सामान पुलिस ने जप्त किया है। ठगी के तार झारखंड और मध्यप्रदेश से भी जुड़ा है।