प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रतिभागियों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग सुविधा, विधायक के पहल से होगा ये संभव

सीतापुर/अनिल उपाध्याय. शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने एवं उसे बढ़ावा देने के कोशिशों में जुटे विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा अब प्रतियोगी परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा शुरू कराई जा रही हैं। बीआरसी कार्यालय परिसर में शुरू होने वाले इस कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागी निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करेंगे। इस कोचिंग सेंटर में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 50 छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा। चयन परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र 19 जून से 29 जून तक मैनपाट सीतापुर एवं बतौली के बीइओ कार्यालय में आवेदन जमा करना पड़ेगा।

इस आवेदन के साथ पंजीयन के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति भी जमा करनी होगी। जिसके बाद 1 जुलाई को शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी।इस परीक्षा में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। जिसमे 40 सामान्य ज्ञान और 10 प्रश्न तर्कशास्त्र एवं गणित के होंगे। चयन परीक्षा की औपचारिकता पूरी करने के बाद चयनित प्रतिभागियों को दिल्ली एवं अन्य राज्यों के अनुभवी एवं काबिल शिक्षकों द्वारा कोचिंग दिया जायेगा।

इस संबंध में विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि मेरा यही प्रयास है कि सबको शिक्षा का अधिकार प्राप्त हो।हमारा क्षेत्र पिछड़ा क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। जहाँ के बच्चे आर्थिक अभावों के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण नही कर पाते और वो पिछड़ जाते है। उनके अंदर की प्रतिभा दम तोड़ने लगती है। जिसकी वजह से वो कुंठा का शिकार होने लगते है। ऐसे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मिले मेरा यही उद्देश्य है। जिसे पूरा करने मैं निःशुल्क कोचिंग सेंटर शुरू करने जा रहा हूँ। ताकि इस क्षेत्र के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान बच्चें इसका लाभ ले सके और अपनी मंजिल तय कर सके।