सूरजपुर
नवपदस्थ आईजी सरगुजा रेंज दीपांषु काबरा ने पुलिस नियंत्रण कक्ष सभागृह का लोकार्पण किया। नवपदस्थ आईजी सरगुजा रेंज दीपांषु काबरा आज सूरजपुर जिले के दौरे पर थे उनके द्वारा सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर जाकर एसपी प्रखर पाण्डेय से जिले की जानकारी ली इसके पष्चात् पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंचकर जिले के सभी थाना/चैकी, क्राईम ब्रांच, यातायात प्रभारी से मुलाकात कर उनके थाना क्षेत्र की जानकारी प्राप्त किया। सूरजपुर पुलिस द्वारा नवनिर्मित पुलिस नियंत्रण कक्ष सभागृह का लोकार्पण पूजा अर्चना व फीता काटकर किया। लोकार्पण के बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभागृह में एसपी प्रखर पाण्डेय, एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर, सीएसपी जीएल पाटले, एसडीओपी ओड़गी जेएल लकड़ा, डीएसपी अजाक बीएल केहरी, प्रषिक्षु डीएसपी राकेष पाटनवार, आकाष मरकाम, सभी थाना/चैकी, क्राईम ब्रांच एवं यातायात प्रभारी की बैठक ली।
इस दौरान आईजी सरगुजा श्री काबरा के द्वारा लोगों से बेहतर व्यवहार करने, थाना प्रभारियों से क्षेत्र की समस्या की जानकारी ली, पीडि़त की रिपोर्ट लिखने में कोताही न बरतने, अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने, थाना प्रभारियों को षिकायतों को स्वयं सुनकर उसका उचित निराकरण करने, पुलिस को प्राप्त अधिकारों का सही इस्तेमाल करने, प्रत्येक दिवस क्या अच्छा काम कर सकते है उसे करने, अपराधियों पर कार्यवाही सुनिष्चित करने, पीडि़त पक्ष की सुनवाई बेहतर तरीके से करने, थाना प्रभारियों को मैन मैनेजर होने के नाते थाना क्षेत्र में बेहतर कार्य करने, कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उसका उचित निराकरण करने हेतु निर्देषित किया। मीटिंग के दौरान आईजी सरगुजा दीपांषु काबरा ने नवनिर्मित सभाकक्ष को बेहतर तरीके से निर्माण कराये जाने पर एसपी प्रखर पाण्डेय की तारीफ की। इस दौरान एसपी प्रखर पाण्डेय, एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर, सीएसपी जीएल पाटले, एसडीओपी ओड़गी जेएल लकड़ा, डीएसपी अजाक बीएल केहरी, प्रषिक्षु डीएसपी राकेष पाटनवार, आकाष मरकाम, थाना प्रभारी मानकराम कष्यप, अनूप एक्का, सुनील तिवारी, प्रदुम्मन तिवारी, अनूप वाजपेयी, बेनार्ड कुजूर, कैलाष मिर्रे, रूंगटूराम, अषोक कुजूर, एस्तानिष एक्का, निरीक्षक हरिचरण सिंह, अरविन्द खलखो, क्राईम ब्रांच प्रभारी सीपी तिवारी, यातायात प्रभारी सूरजन राजवाड़े, चैकी प्रभारी तेजनाथ सिंह, सरफराज फिरदौसी, राजेष प्रताप सिंह, प्रमोद पाण्डेय, रामनरेष गुप्ता, निर्मल सिंह, एएसआई रविन्द्र प्रताप सिंह एवं बसंत गुप्ता उपस्थित रहे।