
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पहाड़ी कोरवा जनजाति के लिए किए जा रहे तटबंध और सड़क निर्माण कार्य की जमीनी हकीकत देख विधायक रामकुमार टोप्पो भड़क उठे। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जब वे निर्माण स्थल ग्राम पेंट से डाहूझरिया के बीच पहुंचे, तो घटिया निर्माण देख उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने तत्काल मौके से ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर कड़ी फटकार लगाई और कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए।
विधायक टोप्पो ने दो टूक कहा कि प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजना में भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्यवाही तय है।
नियमों को ताक पर रखकर हो रहा निर्माण, मसाले की गुणवत्ता पर सवाल
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से ग्राम पेंट से डाहूझरिया तक 3 किलोमीटर सड़क, पुल और प्रोटेक्शन वॉल का निर्माण 231.660 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। लेकिन निरीक्षण के दौरान पाया गया कि तटबंध निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री मानकों के अनुरूप नहीं है। मसाले में सीमेंट की मात्रा कम और गिट्टी का साइज भी तय मानकों से विपरीत पाया गया।
यह सब देख विधायक टोप्पो ने नाराजगी जताते हुए साफ कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
ग्रामीणों ने भी खोला मोर्चा, गुणवत्ता पर उठाए सवाल
तटबंध निर्माण स्थल पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने भी अपनी नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के दौरान अधिकारी कभी मौके पर नहीं आते। ठेकेदार अपने मनमर्जी से घटिया स्तर का कार्य करवा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब वे आपत्ति जताते हैं, तो ठेकेदार के लोग झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने विधायक से पूरे निर्माण कार्य की जांच कराने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
अब कार्रवाई की बारी
विधायक की फटकार के बाद अब जनमानस की नजर प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी है। क्या दोषी अधिकारी और ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा, यह देखना बाकी है।