बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…कल देर शाम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र भुताही से पुंदाग के बीच राशन सामग्री लेकर जा रही पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने की घटना में छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के प्रधान आरक्षक फतेह बहादुर व आरक्षक नारायण प्रसाद की मौत हो गई थी..और इस हादसे में घायल आरक्षक रामप्रताप को अम्बिकापुर रिफर किया गया था..जहाँ घायल जवान का इलाज जारी है..वही कुसमी थाना परिसर में मृत जवानों को अंतिम विदाई दी गई..इस दौरान एसएसपी डॉ. लाल उमेन्द सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) शैलेन्द्र पांडे ,छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के सहायक सेनानी सुधीर कुजूर व कुशल चन्द्र टोप्पो,रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन सहित जिला पुलिस बल व छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के जवान मौजूद रहे!..
बता दे कि छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के 10 वाहिनी के जवानों की एक टुकड़ी रामचन्द्रपुर से पुंदाग में शिफ्ट हुई थी..जवान शिफ्टिंग के काम मे लगे थे..और जवान पिकअप में राशन सामग्री लोड कर पुंदाग के लिए रवाना हुए थे..इस बीच देर शाम भुताही और पुंदाग के मध्य पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग 8 से 10 फिट खाई में जा गिरी..इस हादसे में उत्तरप्रदेश के जलालपुर ग्राम चिरैयाडांड निवासी फतेह बहादुर,सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लाक के ग्राम पोकसरी निवासी आरक्षक नारायण प्रसाद की मौत गई..जबकि सरगुजा जिले के सीतापुर निवासी रामप्रताप घायल हो गये थे..जिन्हें बेहतर उपचार के लिए अम्बिकापुर शिफ्ट किया गया है..जबकि पिकअप चालक का उपचार कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
इधर इस घटनाक्रम की सूचना मिलते ही फौरी तौर पर जिले के आलाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए थे.. वही सड़क हादसे में मृत जवानों को कुसमी थाना परिसर में अंतिम विदाई दी गई..जिसके बाद दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है!..
समुद्र के किनारे मौज-मस्ती करना कपल को पड़ा भारी, अचानक आई लहर में बह गई लड़की, देखें Video
अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब के आलीशान घर पर चलेगा बुलडोजर, भारी संख्या में फोर्स तैनात