
अम्बिकापुर। शादी के माहौल में जहां हर ओर खुशियां बिखरी थीं, वहीं एक युवक की मौत ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया। दरअसल, अम्बिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवापारा कला में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ससुराल जा रहे युवक की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक अनिल कुमार सिंह किसी पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने ससुराल ग्राम नवापारा कला जा रहा था। बताया जा रहा है कि युवक को ससुराल जाने के लिए मोटरसाइकिल नहीं मिली, जिस कारण वह ट्रैक्टर से ही रवाना हो गया।
लेकिन यह निर्णय उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया। जैसे ही वह अपने ससुराल से कुछ ही दूरी पर पहुंचा, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और अनिल उसी के नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौके पर मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से जहां शादी का माहौल गमगीन हो गया, वहीं युवक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।