बलरामपुर- जिले में फटाफट न्यूज की खबर का असर सामने आया है दरअसल बलरामपुर जिले में इस वर्ष ग्रीष्मकालीन खेल नहीं हुए थे जबकी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा ग्रीष्म कालीन खेल के लिए जिले को फंड भी दिया जा चुका है.. लिहाजा प्रशासन की इस उदासीनता की खबर को फटाफट न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद जिला प्रशासन ने अब ग्रीष्म कालीन खेल को बरसात के मौषम में शुरू करा दिया है.. खबर प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में बलरामपुर जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले के सभी विकासखण्डों में किया जाना है। शिविर में प्रशिक्षण 08 से 28 जून 2017 तक सुबह 5.30 बजे से 8.00 बजे तक एवं शाम 5.00 बजे से 6.30 बजे तक दिये जाने का आदेश जारी किया गया है।
इस खेल प्रशिक्षण में 8 से 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो सकेंगे। आगे जानकारी देते हुए बताया गया है की इच्छुक खिलाड़ी अपने-अपने विकासखण्ड के प्रशिक्षकों से सम्पर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में फुटबाल, व्हालीबाल, हाकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी इत्यादि विधाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर में व्यायाम शिक्षकों, खेल संघों व पूर्व खिलाडियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा।