
बलौदाबाजार। जिले के ग्राम अमेरा में मंगलवार को हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। सब्जी बेचकर जीविकोपार्जन करने वाले 60 वर्षीय पुरुषोत्तम का खून से लथपथ शव उनके ही घर के बरामदे में मिला। दोपहर करीब 12 बजे उनकी पोती लंच ब्रेक में स्कूल से घर लौटी तो दरवाजा खोलते ही यह भयावह दृश्य देखकर वह चीख पड़ी। सिर और चेहरे पर गहरे घाव थे, और चारों ओर खून फैला हुआ था।
पलारी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शुरुआती शक लूट या रंजिश की तरफ गया, लेकिन जल्द ही पुलिस को आभास हुआ कि इस हत्या का राज घर की चारदीवारी में छिपा है। पूछताछ के दौरान नाबालिग पोती का व्यवहार संदिग्ध लगा। मनोवैज्ञानिक तरीके से हुई पूछताछ में लड़की धीरे-धीरे टूट गई और अपराध कबूल कर लिया।
उसने बताया कि दादा अक्सर उसे मोबाइल पर बात करने से रोकते और डांटते थे। घटना के दिन भी डांट खाने पर गुस्से में उसने घर में रखी लोहे की टंगिया उठाकर वार कर दिया। पुलिस को वही टंगिया खून के धब्बों के साथ घर से बरामद हुई। मृतक की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था और बेटा रायपुर में मजदूरी करता है। वह अपनी दो पोतियों के साथ गांव में रहते थे, जिनमें से दूसरी अभी बहुत छोटी है।
गांव में इस वारदात के बाद मातम और हैरानी का माहौल है। पलारी पुलिस ने 13 अगस्त 2025 को नाबालिग को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।