बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले की दो बड़ी सिंचाई परियोजना से प्रभावित किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर 17 अक्टूबर से स्थानीय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला था..और क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुआत की थी..वही अब किसानों का क्रमिक भूख हड़ताल अब आमरण अनशन में तब्दील हो गया है..इसके अलावा आमरण अनशन की सूचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है..
बता दे कि जिले के बलरामपुर ब्लाक में करोड़ो की लागत से दो बड़ी सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला आज से 4 -5 साल पहले रखी गई थी..जिसमे करीब दर्जनभर गांवो के 286 किसानों की खेतिहर भूमि को शासन द्वारा अधिग्रहित किया गया था..लेकिन उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा आज तक नही मिला..और मुआवजे की मांग को लेकर किसानों और स्थानीय प्रशासन के बीच कई दौर की चर्चा भी हुई..लेकिन उन्हें मुआवजा का फूटी कौड़ी नसीब नही हुआ..और आज किसान अपने लिए ही बन रही कोटपाली व्यपवर्तन परियोजना,तुर्रापानी जलाशय निर्माण की परियोजना से इस कदर प्रभावित हुए है..की उन्हें अपने हक के लिए भूखे पेट सड़क पर लड़ाई लड़ने को मजबूर होना पड़ा है..
दरअसल जल्द ही मुआवजा राशि का वितरण समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव,विनय पैकरा के नेतृत्व में 17 अक्टूबर से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे थे..और आज से यह आंदोलन अनशन में तब्दील हो गया है..जिसकी सूचना भी देश के प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर स्थानीय प्रशासन तक को दे दी गई है..