सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास

????????????????????????????????????

 रायपुर

केन्द्रीय सड़क परिवहन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के तहसील मुख्यालय सिमगा में  तीन हजार 198 करोड़ रूपए लागत की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का दीप प्रज्ज्वलित कर भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लम्बाई लगभग 342 किलोमीटर है। इन परियोजनाओं के तहत सड़कों का उन्नयन कार्य दो साल में पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है।
श्री गडकरी ने समारोह में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ को लगभग 40 हजार करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इन्हें अगले डेढ़ वर्ष में शुरू करने का लक्ष्य है। इनमें 1285 किलोमीटर राष्ट्रीय महामार्ग और शिवनाथ तथा हसदेव नदी पर 40 पुलों के भी निर्माण की योजना है। इनमें से लगभग 25 हजार करोड़ रूपए की परियोजनाओं को अगले दो वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने समारोह में प्रदेशवासियों की ओर से बस्तर की लोक संस्कृति के अनुरूप बायसन मुकुट पहना कर श्री गडकरी का आत्मीय स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा रखी गई सभी मांगों को मंजूर करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सड़कें न सिर्फ दिलों को जोड़ती है, बल्कि लोगों को विकास और जनसुविधाओं से भी जोड़ती है। गांवों तक सड़क पहुंचने पर किसानों को अपनी फसल दूध और सब्जियों को बाजारों तक पहुंचाने का सुगम रास्ता मिलता है। देश में नदी-नालों में पुल नहीं होने पर गांवों के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, ऐसे में उनक गांवों तक सड़क और पुल-पुलिया पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है। मुख्य अतिथि की आसंदी से समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा  कि एक समय था जब छत्तीसगढ़ बनने के पहले इस राज्य में रोड से आना-जाना बहुत मुश्किल होता था, लेकिन अब जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में यह नया राज्य लगातार चौतरफा विकास की ओर अग्रसर है। यहां अच्छी सड़कें बन रही है।  श्री गडकरी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उनकी सरकार की जमकर तारीफ की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश को बिजली पैदा करने के लिए कोयला देता है। प्रदेश में हर जगह बिजली है। यह राज्य देश को भरपूर चावल देता है। डॉ. रमन सिंह की सरकार गरीबों को सस्ता चावल उपलब्ध करा रही है। गांव, गरीब और किसानों तथा मजदूरों की बेहतरी के लिए एक से बढ़कर एक अच्छे कार्य हो रहे हैं। श्री गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। समारोह में छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण और परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, राजनांदगांव के सांसद श्री अभिषेक सिंह, बिलासपुर के सांसद श्री लखन लाल साहू, कोरबा के सांसद डॉ. बंशीलाल महतो और सरगुजा के सांसद श्री कमलभान सिंह मरावी तथा छत्तीसगढ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिवरतन शर्मा सम्मानीय अतिथि के रूप में शामिल हुए।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए देश में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश भर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चिंतित है। हर साल देश में सड़क हादसों में लगभग एक लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है और तीन लाख लोग घायल होते हैं। इन हादसों को रोकने के लिए  सुगम यातायात की दृष्टि से चौड़ी और मजबूत सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। सड़कों पर दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को चिन्हांकित कर वहां सड़कों को ठीक किया जा रहा है। ऐसे लगभग 726 स्थान चिन्हांकित कर करीब 11 हजार करोड़ रूपए की योजना बनाई गई है। श्री गडकरी ने कहा कि सड़कों के उन्नयन और चौड़ीकरण के जरिये हादसों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। अगले पांच वर्ष में हमने सड़क हादसों को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। श्री गडकरी ने देश की नदियों में भी जल मार्गों के विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 111 नदियों को चिन्हांकित किया गया है और इसके लिए कार्य योजना बनाकर गंगा नदी में काम शुरू भी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में भी महानदी जैसी बड़ी नदियों में जलमार्ग विकास की अच्छी संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि जल मार्गों में यातायात और परिवहन सेवाओं में  तुलनात्मक रूप से खर्च कम आता है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ में सड़क सुविधाओं के विकास और विस्तार के लिए एक नये इतिहास की शुरूआत हो रही है। उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग विकास मंत्री श्री गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गडकरी के हाथों हाथ जिन सात राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास है, उन्हें अगले दो साल मेें पूर्ण करने का लक्ष्य है। डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से श्री गडकरी का स्वागत करते हुुए कहा कि उन्होंने अपने  छत्तीसगढ़ में सड़क सुविधाओं के विकास के लिए राज्य सरकार के प्रस्तावों को हमेशा तत्परता से मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गडकरी से राज्य के लिए हमने जितनी मांग की, उन्होंने हमें उम्मीद से कही ज्यादा राशि की मंजूरी दी। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में श्री गडकरी के मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को विगत डेढ़ वर्ष में सड़कों के लिए जितना दिया, उतना विगत 30 वर्ष में भी राज्य को नहीं मिला था। मुख्यमंत्री ने इसके लिए श्री गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री गडकरी ऊर्जावान और नई सोच के साथ काम करने वाले मंत्री के रूप में पहचाने जाते हैं। मुख्यमंत्री ने इन सड़क परियोजनाओं को छत्तीसगढ़ की जनता के लिए केन्द्र केन्द्र सरकार की ओर से नये वर्ष 2016 की एक बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का शिलान्यास छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह का आयोजन रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर तहसील मुख्यालय सिमगा के उन्मुक्त खेल मैदान में किया गया।
श्री गडकरी के हाथों जिन सड़क उन्नयन परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया, उनमें से एनएचडीपी-चार के तहत रायपुर-सिमगा खण्ड, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के 4/6- लेन उन्नयन और चौड़ीकरण कार्य के लिए 766.74 करोड़ रूपये मंजूर किए गए हैं। इसकी लम्बाई 48.58 किलोमीटर है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही सिमगा-सरगांव खंड, में 4-लेन उन्नयन एवं चौड़ीकरण कार्य लम्बाई 42.446 किलोमीटर में किया जाएगा। इसके लिए 639 करोड़ 64 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं। इसी मार्ग पर सरगांव-बिलासपुर खंड, में भी 4- लेन उन्नयन एवं चौड़ीकरण कार्य, 35.50 किलोमीटर में किया जाएगा। इसके लिए 535 करोड़ 22 लाख रूपए की स्वीकृति दी गयी है। राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र, लोकनिर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित एनएचडीपी-चार योजना के तहत पैकेज- एक में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के चिल्फी-कवर्धा खंड का दो- लेन मय पेव्हड शोल्डर उन्नयन कार्य किया जाएगा। इसकी लम्बाई 50.88 किलोमीटर और स्वीकृत राशि 291 करोड़ 05 लाख रूपये है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर ही पैकेज-2 में कटघोरा-शिवनगर खंड का दो- लेन मय पेव्हड शोल्डर उन्नयन कार्य मंजूर किया गया है। इसकी लम्बाई 80.30 किलोमीटर, और स्वीकृत राशि 485 करोड़ 44 लाख रूपए है। इसके साथ ही शिवनगर-अम्बिकापुर खंड में पैकेज-3 के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 130 का दो- लेन मय पेव्हड शोल्डर उन्नयन कार्य की स्वीकृति मिली है। इसकी लम्बाई 52.40 किलोमीटर है। इसके लिए 335 करोड़ 20 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र, लोक निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित कॉरीडोर योजना के तहत सूरजपुर-अम्बिकापुर खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 43 का दो-लेन मय पेव्हड शोल्डर उन्नयन कार्य मंजूर किया गया है। इसकी लंबाई 32 किलोमीटर है। इसके लिए 144 करोड़ 35 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं।