खाद्यमंत्री ने भूमिपूजन कर सोनतराई-भुषु मार्ग की रखी नींव..

सीतापुर। क्षेत्र के दौरे पर आए क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने 6 करोड़ 51 लाख की लागत से बनने वाली सोनतराई-भुषु मार्ग का भूमिपूजन करते हुए सड़क निर्माण कार्य की नींव रखी। आठ किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग की देखरेख में होना है।


विदित हो कि क्षेत्र के दौरे पर आये क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत हमेशा की तरह माँ मंगरेलगढ़ीन धाम पहुँचे। जहाँ पूजा अर्चना कर माता के दरबार मे मत्था टेक आशीर्वाद लिया।यहाँ से खाद्यमंत्री का काफिला ग्राम भवराडाँड़ पहुँचा जहाँ खाद्यमंत्री ने 6 करोड़ 51 लाख की लागत से बनने वाली आठ किलोमीटर लंबी सोनतराई-भुषु मार्ग का भूमिपूजन कर सड़क निर्माण की नींव रखी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले जब मैं विपक्ष का विधायक हुआ करता था तब मेरे क्षेत्र के सड़कों की हालत बहुत जर्जर हुआ करती थी। विपक्ष का विधायक होने के नाते मैं हमेशा अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए आवाज उठाया करता था परंतु तत्कालीन सरकार में मेरी आवाज दब जाया करती थी।अब चूँकि प्रदेश में हमारी सरकार है और मैं इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए सरकार में खाद्यमंत्री हुँ। इसलिए मेरा दायित्व बनता है कि मैं अपने क्षेत्र की सड़कों का कायाकल्प करुँ जिसके लिए मैं हमेशा संघर्ष करता रहता था।

सड़के विकास की सबसे बड़ी कड़ी होती है जिस क्षेत्र की सड़कें अच्छी और चकाचक हो वह क्षेत्र विकास का प्रतीक होता है।मेरी भी यही कोशिश है कि मेरे क्षेत्र की सारी सड़के अच्छी,मजबूत,टिकाऊ और चकाचक हो।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी को राशन दे रही है वो चाहे अमीर हो चाहे गरीब सभी को पात्रता अनुसार राशन दिया जा रहा है।जो राशनकार्ड से वंचित है उनका राशनकार्ड बनाया जा रहा है ताकि वो सरकार की खाद्यान्न योजना से वंचित न रह जाए।जो व्यक्ति अभी तक राशनकार्ड से वंचित है वो अपना राशनकार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ उठायें।

जिन्हें राशनकार्ड बनवाने में कोई दिक्कत हो वो मुझे अवगत करा सकते है।भूमिपूजन के बाद खाद्यमंत्री विधायक निवास पहुँचे।यह उन्होंने क्षेत्र से आये लोगो की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।इस दौरान उन्होंने करमा नृत्य दल की महिलाओं को साड़ी भेंटकर सम्मानित किया।

नदी पार कर हाथी के हमले में मृत युवक के परिजनों से मिलने पहुँचे खाद्यमंत्री :- रविवार को लकड़ी लेने जंगल गये ढोंढागाँव निवासी 27 वर्षीय बुधियार साय की हाथी के हमले में हुई मौत के बाद शोकाकुल परिजनों से मिलने खाद्यमंत्री अमरजीत भगत मैनी नदी पार कर ग्राम ढोंढागाँव के बोड़ाझरिया पहुँचे।जहाँ वो शोक संतप्त परिजनों से मिलकर मृत युवक के प्रति अपने संवेदना प्रकट की एवं परिवार को ढाँढस बँधाते हुये अपनी ओर से शोकाकुल परिवार को नगद 11 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की।

इस दौरान खाद्यमंत्री ने साथ चल रहे डीएफओ पंकज कमल को मुआवजा राशि वाले प्रकरण का शीघ्र निपटारा कर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये।इससे पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तिलक बेहरा के यहाँ आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुये और परिजनों से भेंट मुलाकात के बाद ढोंढागाँव के लिये रवाना हो गये।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, अरुण गुप्ता, समेत धरमपाल अग्रवाल, सुनील मिश्रा, सुरेंद्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, नपा अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, पार्षद संयुक्ता गुप्ता, अंकुर दास, एल्डरमैन रामप्रताप गोयल, राकेश सोनी, बाबू शिव गुप्ता, रिंकू गुप्ता, अर्णव गुप्ता, मतलूब आलम, सुखदेव भगत, शोहराब फिरदौसी, बॉबी बाधवा, बिगन राम, सुशील सिंह, एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो, एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना, तहसीलदार शशिकांत दुबे, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, सीएमओ एस के तिवारी, सीईओ सूरज गुप्ता, बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर, एबीईओ महेश सोनी, रेंजर विजय कुमार तिवारी, पटवारी नरेंद्र यादव उपस्थित थे।