जगदलपुर
राज्य स्तरीय स्काउट्स एवं गाइड्स जम्बूरी में स्काउट्स एण्ड गाईड्स के युवाओं के लिए आज की सुबह खास रही। इस अवसर पर केन्द्रीय पुलिस रिजर्व बल द्वारा ’डॅाग शो’ का आयेाजन किया गया। ’डाॅग शो’ में बेल्जियम सेफर्ड और लेब्राडोर प्रजाति के 7 डाॅग्स, जोली, निमा, बेली, जेली, रोमी, किया और दिल ने अपने शानदार करतबों, चपलता, अनुशासन और सूंघकर अपराधियों या हथियारों का पता लगाने की क्षमता से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षित डाॅग्स ने अपने प्रशिक्षक के इशारों पर रेंगकर चलने, पल्टी मारने, दो पैरों पर चलने, सेल्यूट करने जैसे प्रदर्शन किए। उन्होंने बाधाओं को पार करने, आग के रिंग को जम्प कर पार करने, जमीन में छिपाये गए आई.डी. को पहचानने, हथियार रखे लोगों को पहचानने और वाहन में छिपाये गए बारूद को पहचानने का प्रदर्शन किया।
जेली ने जहां पुलिस अधीक्षक को फूलों से भरी टोकरी प्रदान की वहीं जाॅली ने हथियार लिए अपराधी को झुण्ड में से ढूंढ निकाला। सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सुनील पांडे ने बताया कि इन डाग्स को बैंगलुरू में प्रशिक्षित किया गया है और इनके प्रशिक्षण का रिफ्रेशर कोर्स अब बस्तर जिले के मसगांव में भी प्रारंभ हो गया है। इन प्रशिक्षित डाग्स ने जब स्टेडियम का चक्कर लगाया तो युवाओं ने तालियां बजाकर उन्हें शाबासी दी।