जशपुर. देश-प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के कारण आपराधिक गतिविधियां बेहद कम होती नजर आई. सभी गुंडे बदमाश और आपराधिक तत्व कोरोना के डर से अपने घरों में दुबके हुए नजर आए. पुलिस प्रशासन के लिए भी एक अच्छा मौका नजर आ रहा है कि जिले और प्रदेश से फरार हुए गुंडे, बदमाश और नामी अपराधियों को धर दबोचे.
ऐसा एक मामला जशपुर जिले के बगीचा में देखने को मिला. जहां जिले का खूंखार जिला बदर अपराधी प्रभाकर यादव को उसके पुत्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. प्रभाकर के ऊपर एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं जैसे पुलिस पार्टी पर फायरिंग, हत्या का प्रयास, मारपीट आदि मामले. पुलिस सालों से इस खूंखार अपराधी की तलाश में थी. जिसके बाद अब लॉकडाउन के कारण कोरोना के डर से यह अपराधी अपने घर पर ही छुपा बैठा था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा.