महासमुंद. हाथियों का उत्पात यूं तो अक्सर देखने को मिलता है. जंगली हाथी अक्सर गावों में घुसकर तबाही मचाते हैं, किसानों के फसल बर्बाद करते हैं. कभी – कभी इंसानों को चोटिल या नुकसान पहुंचाने की खबर भी अक्सर आप सुनते होंगे. मगर आपने कभी किसी हाथी को किसी दूसरे जानवर को नुकसान पहुंचाते नहीं सुना होगा. लेकिन एक दंतैल हाथी के गांव में घुसकर एक गाय के बछड़े को पटक कर मारने और पूरे गांव में तबाही मचाने का मामला सामने आया है.
दरअसल यह घटना महासमुंद के सिरपुर का है. जहां गुडरुडीह नामक गावं में एक दतैल हाथी रात्रि में घुस आया और एक गाय के बछड़े को पटक-पटक कर मार डाला. साथ ही पूरी गली में बछड़े को पकड़कर घूमता रहा. यह घटना 29 मार्च के रात्रि 11 बजे की है. सूचना मिलने पर वन विभाग घटना स्थल पर पहुंचा पर हाथी को भागने में असमर्थ रहा.