भालू के गांव में घुस आने पर मची अफरा-तफरी, कई महिलाएं घायल
अम्बिकापुर
दरिमा में स्थित तालाब के पास खुले में शौच करने गई गांव की महिलाओं को गांव में घूसे एक भालू ने हमला कर दिया। जिससे एक महिला गंभीर रूप से घायल तो गांव के ही कई महिलाएं घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में अचानक भालू के घूस आने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। गांव के लोगों ने हमलावर भालू को खदेड़ा जो पास के ही नर्सरी में जा छुपा।
जानकारी के अनुसार दरिमा निवासी रेनू सोनी पति बृजेश सोनी 30 वर्ष आज सुबह हर रोज की भांति घर के समीप तालाब के पास गांव के ही अन्य महिलाओं के साथ खुले में शौच करने के लिए गई थी। उसी दौरान झाडियों में छुपे एक भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमलावर भालू के हमले से बचने के लिए चिखने चिल्लाने लगी तो पास ही मौजूद अन्य महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे हमलावर भालू महिला को छोड़ कुछ दूर भागने के बाद पुनः दरिमा निवासी जमुना बाई पति रामू सिंह 40 वर्ष पर हमला करना शुरू कर दिया। महिलाओं के शोर मचाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गये और हमलावर भालू को खदेड़ा, जिससे भालू भागकर पास ही स्थित नर्सरी में जा छुपा। घायल महिलाओं ने बताया कि आज सुबह भालू गांव में आ धमका था जिसकी जानकारी उन्हे नहीं थी। हर रोज की भांति लगभग 6 बजे तालाब के पास भालू ने हमला कर दिया। साथ ही भालू ने गांव के ही अन्य महिलाओं पर भी हमला किया हैं जिनका स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराने के छुट्टी दे दी गई है।